कोरोना के कारण परीक्षाएँ आगे बढ़ती जा रही हैं | इसमें अब IIT में एडमिशन के लिए होने वाली JEE एडवांस 2021 को भी पोस्टपोंड की जा रही है | 3 जुलाई को यह परीक्षा हो सकती है | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पहले ही JEE (मेन) 2021 के अप्रैल और मई सेशन की परीक्षा को महामारी के चलते पोस्टपोनड कर चुक्का है।
JEE Mains में देरी के चलते JEE Advance में देरी संभव
कोरोना काल के हालत देखते हुए परीक्षाओं के आयोजन की संभावना कम होती नजर आ रही है| इस मामले में IIT हैदराबाद के निर्देशक ने मीडिया को बताया की अगर 3 जुलाई को एडवांस होनी है तो अप्रैल में होने वाली परीक्षा मई में और मई की परीक्षा जून में आयोजित करनी होगी | ऐसे में JEE एडवांस 2021 तय तारीख पर संभव नहीं है |
परीक्षाओ को लेकर जारी अनिश्चितता
नॉर्थ-सेंट्रल जोन IIT के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस दौर में एंट्रेंस एग्जाम के आयोजन को लेकर काफी अनिश्चितता है। केंद्रीय और राज्य बोर्ड की परीक्षाए अभी तक तय नहीं हो पाई है। ऐसे में JEE मेन पूरी न होने से JEE एडवांस 2021 के आयोजन में देरी संभव है।