एमबीए अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा जून अंत में होगी। परीक्षा फाॅर्म पहले सप्ताह में ऑनलाइन जमा होंगे। बीबीए-बीसीए अंतिम सेमेस्टर की प्रक्रिया भी साथ होगी।
जून के ही अंतिम सप्ताह में यूनिवर्सिटी की बीकॉम, बीए, बीएससी के नियमित और प्राइवेट छात्रों की अंतिम वर्ष की परीक्षा ओपन बुक सिस्टम से होगी।
30 मई तक इन सब कोर्स की परीक्षा के फाॅर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे।
जून में ही ये परीक्षाएं भी
जून में ही एमकॉम, एमए और एमएससी जैसे पीजी कोर्स की परीक्षाएं भी होंगी।
इसके लिए परीक्षा फाॅर्म ऑनलाइन जमा होंगे। यह प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह में होगी।
जुलाई अंत में भी कई परीक्षाएं
जुलाई अंत में बीकॉम, बीए और बीएससी पहले-दूसरे वर्ष की परीक्षाएं होंगी। आवेदन जून में ऑनलाइन जमा होंगे। इसी के साथ एमकॉम, एमए और एमएससी दूसरे सेमेस्टर की भी परीक्षा होगी। एमबीए दूसरे और बीबीए-बीसीए दूसरे-चौथे सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई अंत में होगी। परीक्षा फाॅर्म जून में जमा होंगे।